बीजेपी का जाना तय, मोदी का बुरा हाल होगा, विपक्षी बैठक के बाद पुराने अंदाज में दिखें लालू यादव
पटना: विपक्षी एकता की बैठक को लेकर शुक्रवार को पटना में विपक्ष के बड़े-बड़े धुरंधर एक साथ एक मंच पर आये. करीब चार घंटे तक चली बैठक के बाद मीटिंग में शामिल नेताओं ने साझा प्रेस वार्ता की. इस दौरान सभी ने एक सुर में केंद्र सरकार और उनकी नीतियों का विरोध किया. इसी बीच आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव भी अपने पुराने अंदाज में नजर आये. उन्होंने कहा कि बीजेपी का जाना तय है और मोदी का बुरा हाल होगा. साथ ही उन्होंने राहुल गांधी को शादी करने की सलाह दे दी और कहा कि हमें भी बारात ले चलिए।
लालू प्रसाद यादव ने कहा कि बहुत समय बाद पीसी कर रहे हैं. हम पूरी तरह से फिट हो गए हैं. हमने तय किया है कि शिमला में अगली बैठक होगी. उसमें आगे के कार्यक्रमों को चर्चा करेंगे और तय करेंगे. हम एकजुट नहीं होते हैं, तो बीजेपी और आरएसएस वाले जीत जाते हैं. नरेंद्र मोदी अमेरिका में जाकर भाषण दे रहे हैं. उसी देश ने गुजरात दंगे के बाद मोदी-शाह को आने से मना कर दिया था. आज भारत टूट की कगार पर खड़ा है. आज भिंडी की सब्जी 60 रुपये किलो हो गई है. आटा-दाल-चावल के दाम बढ़ गए हैं. बेरोजगारी चरम पर है. इस देश में हिंदू-मुस्लिम के नाम पर लड़ाई करवाई जा रही है. हनुमानजी के नाम पर चुनाव लड़े जा रहे हैं. इस बार बीजेपी का जाना तय है। मोदी का बहुत बुरा हाल होने वाला है।
वहीं पीसी में लालू यादव ने राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कहा कि इन दिनों में उन्होंने अच्छा काम किया. भारत दर्शन किया. अडानी के मामले में लोकसभा में भी अच्छा काम किया. घूमने लगे तो दाढ़ी बना लिए हैं. हमारी बात नहीं माने और ब्याह नहीं किए. शादी कर लेनी चाहिए थी. अब भी समय नहीं निकला है. आप शादी करिए हम बाराती चलें. हमारी बात मानिए, शादी कर लीजिए. आपकी मम्मी बोलती थीं कि हमारी बात नहीं मानता है, शादी करवाइए।
बता दें कि पटना में आयोजित विपक्षी एकता की बैठक लगभग 4 घंटे के महामंथन के बाद खत्म हुई. विपक्षी एकता की सफल बैठक को नीतीश कुमार की बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है. नीतीश आवास में हुई अहम मीटिंग के साथ सभी पार्टी के नेताओं ने साझा बयान दिया. नीतीश कुमार ने कहा कि विपक्षी एकता की अगली बैठक मल्लिकार्जुन खरगे करेंगे. अगली मीटिंग में सीटों के बंटवारे पर भी फैसला हो जाएगा. इसके लिए सहमति भी बन गयी है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.