भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की है. राजकीय अतिथिशाला में दोनों नेताओं की मुलाकात हुई है. इस दौरान दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा के अलावे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल व अन्य नेता मौजूद रहे.
बिहार विधान सभा चुनाव से पहले ये अहम मुलाक़ात है. इस दौरान सीएम और जेपी नड्डा मुस्कुराते हुए मिलते नजर आये. दरअसल, जेपी नड्डा सोमवार को ही गया पहुंच गये थे. रात में पटना पहुंचे, इसके बाद आज सुबह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की है.