महागठबंधन से निपटने के लिए भाजपा का ‘प्लान Y’, क्या बिहार में होगा सक्सेस?

GridArt 20240112 094809927

बिहार में जातिगत जनगणना की रिपोर्ट आने के बाद से सियासत के अलग रंग देखने को मिल रहे हैं. बीजेपी ने लालू प्रसाद यादव से निपटने के लिए एक्शन प्लान तैयार किया है. मध्य प्रदेश में मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाया गया है और अब मोहन यादव का इस्तेमाल महागठबंधन के वोट बैंक में सेंधमारी के लिए भी किया जा रहा है।

यादव वोट बैंक में सेंधमारी की कोशिश

आपको बता दें कि जातिगत जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक बिहार में 14.26 प्रतिशत यादव जाति की आबादी है. संख्या के लिहाज से बिहार में एक करोड़ 86 लाख 50000 यादव जाति की आबादी है लालू प्रसाद यादव की ताकत भी यादव जाति ही मानी जाती है.लंबे अरसे से बीजेपी यादव वोट बैंक में सेंधमारी की कोशिश में जुटी है, बिहार में नंदकिशोर यादव , नित्यानंद राय, नवल किशोर यादव सरीखे नेता बीजेपी की यादव सियासत को धार देने की कोशिश करते रहे हैं. भूपेंद्र यादव इसी कड़ी में लंबे समय तक बिहार के प्रभारी बने रहे।

कृष्ण चेतना मंच का होगा आयोजन

हाल ही में बापू सभागार में यदुवंशी सम्मेलन का आयोजन किया गया. हजारों की संख्या में यादव जाति के लोगों को सदस्यता दिलाई गई. कार्यक्रम के सूत्रधार नित्यानंद राय और विधान पार्षद नवल किशोर यादव रहे. अब 18 जनवरी को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव बिहार दौरे पर आ रहे हैं, बीजेपी यादव जाति के पुराने संगठनों में एक कृष्ण चेतना मंच सम्मान समारोह का आयोजन करेगी. पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में कार्यक्रम का आयोजन होगा. चर्चा है कि कार्यक्रम में बड़ी संख्या में यादव जाति के लोग शिरकत करने वाले हैं।

बीजेपी से जुड़ रहे यादव

इस सिलसिले में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधान पार्षद नवल किशोर यादव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव एक सामाजिक संगठन के कार्यक्रम में हिस्सा लेने आ रहे हैं, यादव जाति का जुड़ाव बहुत तेजी से भारतीय जनता पार्टी के साथ हुआ है,उसी की परिणति है कि मोहन यादव आज मुख्यमंत्री बने हैं।

“बिहार के अंदर भी यादव जाति का जुड़ाव भाजपा के साथ रहा है और हाल के दिनों में यादव समुदाय बहुत तेजी से भाजपा की ओर मुखातिब हुआ है. इसका असर लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव में भी देखने को मिलेगा”- नवल किशोर यादव, विधान पार्षद, बीजेपी

‘आरजेडी से इंटैक्ट हैं यादव’

वहीं, राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा है कि यादव वोट बैंक में कोई बिखराव नहीं है यादव वोटर पूरी तरह राष्ट्रीय जनता दल के साथ इंटैक्ट हैं. हमारे नेता तेजस्वी यादव एटूजेड की बात करते हैं और सभी समुदाय के लोग हमारे साथ हैं।

माय समीकरण पर बीजेपी की नजर

राजनीतिक विश्लेषक डॉक्टर संजय कुमार का मानना है कि भारतीय जनता पार्टी की नजर लंबे समय से माय समीकरण पर है. भूपेंद्र यादव और नित्यानंद राय के जरिए कोशिश भी की गई अब नए सिरे से भाजपा बैटलग्राउंड में मोहन यादव को उतारने की तैयारी कर रही है।

बीजेपी किसी भी तरीके से 15 से 20% यादव वोट बैंक को अपनी तरफ शिफ्ट करना चाहती है संभव है कि लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव में यादव जाति की हिस्सेदारी भी बढ़े”- डॉक्टर संजय कुमार, राजनीतिक विश्लेषक

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.