लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान 7 मई को हुआ था। अररिया सीट के नतीजे आज सामने आ गये हैं। अररिया लोकसभा सीट के रिजल्ट की आधिकारिक घोषणा निर्वाचन आयोग ने कर दी है। यहां से बीजेपी के उम्मीदवार प्रदीप कुमार सिंह लोकसभा चुनाव जीत गये हैं।
उन्होंने आरजेडी के शाहनवाज को 20 हजार 94 वोट से हरा दिया है। अररिया में बीजेपी की आरजेडी से सीधी टक्कर दी। आखिरकार बीजेपी ने यहां जीत दर्ज कराई। बीजेपी उम्मीदवार प्रदीप सिंह को कुल 6 लाख 146 वोट मिले जबकि आरजेडी के शाहनवाज आलम को 5 लाख 80 हजार 52 वोट मिले। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर शत्रुघ्न प्रसाद सुमन तीसरे नंबर पर रहे। वही अररिया में 13 हजार 504 वोटर ने नोटा का बदन दबाया था