‘भाजपा की तैयारियों I.N.D.I.A के लिए चिंताजनक’, जदयू ने कांग्रेस को भेजा कड़ा संदेश, पढ़े पूरी रिपोर्ट

GridArt 20240108 152029038GridArt 20240108 152029038

लोकसभा चुनाव के पास आते-आते विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A के बीच सीट शेयरिंग को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। सभी दल कांग्रेस को जल्द से जल्द सीट शेयरिंग के मुद्दे को सुलझाने के लिए संदेश भेज रहे हैं। इस बीच बिहार सीएम नीतीश कुमार के पार्टी के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया है। केसी त्यागी ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी सिर्फ अपना सोच रही है और हम लोग I.N.D.I.A गठबंधन के बारे में।

भाजपा की तैयारियों से खतरा

जदयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि JDU I.N.D.I.A गठबंधन की संस्थापक दल है। उन्होंने कहा कि भाजपा की बढ़ी हुई तैयारियां उन्हें चिंता में डाल रही हैं। गठबंधन के संरक्षणात्मक ढांचे से लेकर उम्मीदवारों के चयन और संयुक्त सभाओं के न होने से वह चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि ये चीजें जल्द से जल्द दुरुस्त हो। उन्होंने ये भी कहा कि नीतीश के लिए संयोजक पद अब ज्यादा महत्व नहीं रखता है।

कांग्रेस मांग रही ज्यादा सीटें

केसी त्यागी ने कहा कि कांग्रेस रूल स्टेट में या जहां कांग्रेस बड़ी पार्टी है वहां सबकुछ ठीक है। वहां किसी के साथ कोई सीट शेयरिंग नहीं है। लेकिन जहां नॉन कांग्रेस सरकार है वहां अनुपात से ज्यादा सीट मांगना कांग्रेस पार्टी का अव्यवहारिक बात है। केसी त्यागी ने कहा कि कांग्रेस को पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग नहीं करनी चाहिए। ये भाजपा के हाथों में खेलने जैसा है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp