2024 लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की तैयारी तेज; 5 नवंबर को मुजफ्फरपुर में अमित शाह करेंगे बड़ी रैली

amit shah

 मिशन 2024 को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। लोकसभा चुनाव में बीजेपी का सबसे अधिक फोकस बिहार पर है। यही वजह है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह लगातार बिहार दौरे पर आ रहे हैं। आगामी पांच नवंबर को अमित शाह फिर से बिहार दौरे पर आ रहे हैं। अमित शाह 5 नवंबर को मुजफ्फरपुर में बड़ी रैली को संबोधित करेंगे। बिहार भाजपा रैली की तैयारियों में जुटी है और तैयारियां अंतिम चरण में हैं।

दरअसल, बिहार में बीजेपी के सत्ता से बेदखल होने के बाद से ही अमित शाह लगातार बिहार दौरे पर आ रहे हैं। बीते 16 सितंबर को ही अमित शाह मधुबनी के झंझारपुर पहुंचे थे और लालू-तेजस्वी के साथ साथ उन्होंने आरजेडी पर जोरदार हमला बोला था। शाह ने नीतीश कुमार को सचेत करते हुए कहा था कि तेल और पानी का मिलन कभी नहीं हो सकता है। आरजेडी की तुलना तेल से करते हुए शाह ने कहा था कि तेल अगर पानी मिल जाए तो उसे गंदा कर देता है।

एक साल के भीतर सातवीं बार अमित शाह बिहार आ रहे हैं। मुजफ्फरपुर के पताही एयरपोर्ट पर होने वाली शाह की रैली की तैयारी अंतिम चरण में है। पार्टी के राज्य स्तर के पदाधिकारियों के साथ साथ 16 जिलों के कार्यकर्ताओं और नेताओ को रैली की तैयारी में लगाया गया है। अमित शाह की रैली को सफल बनाने के लिए बीजेपी नेता और कार्यकर्ता जी जान से जुट गए हैं। इस रैली में करीब दो लाख लोगों के शामिल होने का दावा किया जा रहा है। उधर, अमित शाह के एक और दौरे से विपक्षी खेमें में खलबली मची हुई है। शाह के बिहार दौरे को लेकर एक बार फिर सियासी पारा गर्म होने की संभावना है।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.