Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भारत-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मैच के टिकट की हो रही कालाबाजारी, 27,000 रुपये से 2.5 लाख रुपये के बीच बेचे जा रहे टिकट

ByKumar Aditya

नवम्बर 15, 2023
GridArt 20231115 140522364 scaled

भारत-न्यूजीलैंड मैच की टिकट की जमकर कालाबाजारी की जा रही है। हजारों की टिकट का सौदा लाखों में हो रहा है। जिस पर मुंबई पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को हिरासत में लिया है। बता दें कि, भारत-न्यूजीलैंड मैच की टिकट मंहगे दामों पर बेची जा रही है। जिसकी जानकारी लगते ही मुंबई पुलिस हरकत में आई और एक 30 साल के आरोपी आकाश कोठारी को गिरफ्तार किया है।

जांच के दौरान मुंबई पुलिस को कुछ संदेश प्राप्त हुए और उनके खिलाफ कुछ दस्तावेज भी मिले हैं। आकाश कोठारी को जेजे पुलिस स्टेशन की एक टीम ने मुंबई के उत्तरी हिस्से में मलाड स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया है। जांच के दौरान पुलिस को जो संदेश प्राप्त हुए है उसे वाट्सअप ऐप के जरिए कई ग्रुप में सर्कुलेट किए गए है। इस संदेश के अनुसार मैच के टिकट को 27,000 रुपये से 2.5 लाख रुपये के बीच बेचे जा रहे थे। वर्ल्ड कप मैच के टिकटों की ब्लैक मार्केटिंग का मामला पहले भी सामने आ चुका है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *