‘ISKON पे इल्जाम लगा दो, मुझ पे लगा दो, ऐसे मिलती है टिकट लोकसभा की…’ बीजेपी सांसद पर भड़के यूट्यूबर एल्विश यादव
बिग बॉस OTT-2 के विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव पर सांपों की तस्करी का आरोप लगा है. नोएडा पुलिस ने वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत शुक्रवार को FIR दर्ज की है. एल्विश पर रेव पार्टी करवाने का आरोप है. इस मामले का खुलासा बीजेपी सांसद मेनका गांधी से जुड़े ऑर्गनाइजेशन PFA ने स्टिंग ऑपरेशन से किया। PFA ने ही पुलिस में शिकायत भी की थी. नोएडा पुलिस ने इस केस में 5 तस्करों को गिरफ्तार किया है।
#WATCH | Noida: FIR against six, including Elvish Yadav, in snake venom case in UP | Arrested accused being taken from Noida Sector 49 Police Station. They will be produced before the Court. pic.twitter.com/m5vBeEXwxv
— ANI (@ANI) November 3, 2023
‘ISKON पे इल्जाम लगा दो, मुझ पे लगा दो, ऐसे मिलती है टिकट लोकसभा की…’ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर बिग बॉस विजेता एल्विश यादव ने यह शब्द लिखे हैं. रेव पार्टियों में सांप के जहर का इस्तेमाल करने को लेकर दर्ज हुए केस के बाद यूट्यूबर ने मेनका गांधी पर पलटवार किया है. साथ #shameonmanekagandhi चलाकर बीजेपी सांसद और पीपल फॉर एनिमल्स की फाउंडर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
🙏🏻🙏🏻 pic.twitter.com/13WLDKJzYb
— Elvish Yadav (@ElvishYadav) November 3, 2023
— Elvish Yadav (@ElvishYadav) November 3, 2023
शिकायकर्ता गुप्ता ने दावा किया है कि यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंन्फ्लूएन्शर एल्विश यादव ने अपने सहयोगियों के साथ नोएडा और एनसीआर के अन्य हिस्सों में अवैध रूप से रेव पार्टियों का आयोजन किया और जीवित सांपों समेत सांप के जहर के साथ वीडियो शूट किए।
Iskon Pe Ilzaam Laga do
Mujh Pe Laga do
Aise Milti Hai ticket Lok Sabha ki? #shameonmanekagandhi— Elvish Yadav (@ElvishYadav) November 3, 2023
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.