Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

‘ISKON पे इल्जाम लगा दो, मुझ पे लगा दो, ऐसे मिलती है टिकट लोकसभा की…’ बीजेपी सांसद पर भड़के यूट्यूबर एल्विश यादव

BySumit ZaaDav

नवम्बर 4, 2023
GridArt 20231104 115656068

बिग बॉस OTT-2 के विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव पर सांपों की तस्करी का आरोप लगा है. नोएडा पुलिस ने वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत शुक्रवार को FIR दर्ज की है. एल्विश पर रेव पार्टी करवाने का आरोप है. इस मामले का खुलासा बीजेपी सांसद मेनका गांधी से जुड़े ऑर्गनाइजेशन PFA ने स्टिंग ऑपरेशन से किया। PFA ने ही पुलिस में शिकायत भी की थी. नोएडा पुलिस ने इस केस में 5 तस्करों को गिरफ्तार किया है।

‘ISKON पे इल्जाम लगा दो, मुझ पे लगा दो, ऐसे मिलती है टिकट लोकसभा की…’ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर बिग बॉस विजेता एल्विश यादव ने यह शब्द लिखे हैं. रेव पार्टियों में सांप के जहर का इस्तेमाल करने को लेकर दर्ज हुए केस के बाद यूट्यूबर ने मेनका गांधी पर पलटवार किया है. साथ #shameonmanekagandhi चलाकर बीजेपी सांसद और पीपल फॉर एनिमल्स की फाउंडर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

शिकायकर्ता गुप्ता ने दावा किया है कि यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंन्फ्लूएन्शर एल्विश यादव ने अपने सहयोगियों के साथ नोएडा और एनसीआर के अन्य हिस्सों में अवैध रूप से रेव पार्टियों का आयोजन किया और जीवित सांपों समेत सांप के जहर के साथ वीडियो शूट किए।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *