कचरे के ढेर में ब्लास्ट, दो बच्चे घायल
बिहार के गया से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां जोरदार धमाके से पूरा इलाका दहल उठा है। यहां कचरे के ढेर में धमाका हुआ है। इस ब्लास्ट में दो बच्चे घायल हुए हैं। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के तेलबीघा डाक स्थान की है। इस धमाके में एक बच्चे का हाथ फट गया है। इस घटना के बाद इलाके में हडकंप मच गया है।
बताया जा रहा है कि कचरा चुनने के दौरान एक थैली को पटकने से यह ब्लास्ट हुआ। घायलों में 10 वर्षीय बादल कुमार व 15 वर्षीय लक्ष्मण कुमार नाम हैं। दोनों घायल बच्चे स्वर्गीय रंजन कुमार के पुत्र हैं। घायल बच्चों का जेपीएन अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मगध मेडिकल भेजा गया है। धमाके की सूचना पुलिसवालों को भी मिली है। सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे कोतवाली थाना की पुलिस जांच में जुटी है।
वहीं, विस्फोट की आवाज काफी तेज थी और काफी दूर तक गई। स्थानीय लोगों की मानें तो जिस तरह विस्फोट के दौरान आवाज हुई, उससे बड़ी घटना की आशंका को लेकर इलाके के लोग डर गए थे। धमाके की सूचना पुलिसवालों को भी मिली है। सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे कोतवाली थाना की पुलिस जांच में जुटी है। यह बम किस प्रकार का था, इसकी जांच में पुलिस की टीम जुट गई है। इसके साथ ही मौके पर एफएसएल और बम निरोधक दस्त को भी बुलाया गया है।
इस मामले में एएसपी पीएन शाहू ने बताया कि पुलिस ने कचरे के ढेर को सील कर आसपास पूछताछ की, लेकिन फिलहाल ब्लास्ट का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। जांच चल रही है। इस इलाके में अक्सर कचरा फेंका जाता है, जिसमें कई बार खतरनाक चीजें होती हैं। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि धमाके की वजह कोई विस्फोटक पदार्थ था या कुछ और।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.