राजधानी पटना के सबसे बड़े पोस्ट ऑफिस जीपीओ में एक तेज धमाका हुआ। यह धमाका मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से आए पार्सल में हुआ। धमाके के बाद आसपास के लोगों के बीच हड़कंप मच गया। हालांकि, इसमें कोई घायल नहीं हुआ है। जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। कर्मचारियों ने बताया कि इसी तरह के 3 और पार्सल जीपीओ में रखे हुए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, पार्सल में शीशे के जार में साल्फ्यूरिक एसिड बंद था जो हिलने – डुलने की वजह से विस्फोट कर गया। कर्मियों ने बताया कि ये पार्सल आरएमएस से होते हुए पार्सल पटना जीपीओ आया था जहां विस्फोट से हड़कंप मच गया। लेकिन, इस घटना में जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। किसी के भी घायल होने की कोई सुचना फिलहाल सामने नहीं आई है।
हालांकि पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने ऐसे किसी घटना के जानकारी मिलने की बात नहीं कही है। बताया जा रहा है कि पार्सल मध्यप्रदेश छिंदवाड़ा के नागपुर रोड स्थित पंजाब साइंस एण्ड स्पोर्ट्स द्वारा पटना में एलएनजेपी भवन के छठे तल्ले पर ग्राउंड वाटर बोर्ड पूर्वी क्षेत्र के अधिकारी आलोक कुमार सिन्हा के नाम से डिलिवरी होनी थी, जो जीपीओ पहुंचा था।