भागलपुर में वी केयर संस्था द्वारा रविवार को किया जा रहा रक्तदान शिविर का आयोजन

PhotoCollage 20230923 182016562

भागलपुर शहर में डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए वी केयर संस्था द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन कल 24 सितंबर (रविवार) को जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल के ब्लड बैंक में किया जा रहा है जिसमें भागलपुर के कई युवा रक्तदान शिविर में भाग लेंगे।

वी केयर संस्था के नितेश चौबे ने बताया कि रक्तदान के प्रति युवाओं को जागरूक होना चाहिए। रक्तदान करने से किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद की जा सकती है। रक्तदान करने से शरीर पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है।

रक्तदान करने से रक्त शुद्ध होता है व शरीर में बीमारियां भी कम लगती है। रक्तदान करने से किसी व्यक्ति की मदद की जा सकती है। भागलपुर शहरवासियों से भी अपील है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में रक्तदान करें एवं डेंगू महामारी से लड़ने में एक दूसरे की मदद करें।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.