भागलपुर में वी केयर संस्था द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन रविवार 24 दिसंबर को भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल व उच्च विद्यालय मानिकपुर शाहकुंड में लगाया गया। जिसमें कुल 91 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।
वी केयर संस्था के संस्थापक नितेश चौबे ने बताया कि आज के इस रक्तदान शिविर में कुल 91 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया है जो कि जरूरतमंद लोगों के जीवन बचाने में अहम योगदान देगा। इस शिविर में 18 वर्ष से ऊपर के कई युवाओं ने रक्तदान किया।
इस दौरान वी केयर संस्था के गौतम, गोल्डन, नितेश, यश, विनीत, रीशांत, रवि, कुश, सोहन, मनोज कुमार, प्रो सीता भगत, साक्षी, पल्लवी, अभिषेक, अरिजीत, सतीश, हरिओम, उज्जवल आदि सदस्य मौजूद थे।