भागलपुर शहर में डेंगू के बढ़ते प्रकोप को लेकर वी केयर संस्था द्वारा रविवार को भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 44 रक्तवीरों ने हिस्सा लिया।
वी केयर संस्था के अध्यक्ष रिशांत श्रीवास्तव ने बताया कि रक्तदान महादान के मानवीय परिचय को देते हुए आप भी इस कठिन परिस्थिति में रक्तदान के लिए आगे आए और डेंगू पीड़ितों को रक्त की आपूर्ति में दिक्कत न आए।
इस शिविर में सचिव रवि बसाक, उपाध्यक्ष सोहन सोलंकी, संयोजक गोल्डन सिंह, प्रवक्ता मनोज कुमार, पीयूष आर्या, समुज्जुअल, आयुष, डॉ नीरज , सुजीत झा, मामून राशिद, विशाल, शिवम, काशीकांत, अमित, अभिषेक, सौरभ, अमन, सुमित, श्रवण ने रक्तदान किया।इस कार्यक्रम में संरक्षक गौतम चौबे,संस्थापक कुश मिश्रा,संयोजक अरिजित,अभिषेक गोस्वामी,अभिजीत मौजूद थे।