संपत्ति के लिए रिश्ते का खून! सुपौल में एक भाई ने दूसरे भाई को मारी गोली…मचा हड़कंप

IMG 2643IMG 2643

बिहार में सुपौल जिले के सदर थाना क्षेत्र में रविवार को सम्पत्ति विवाद में एक भाई ने अपने भाई पर गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि अरविंद कुमार सिंह सुखपुर गांव स्थित अपने प्रतिष्ठान की साफ सफाई कर रहा था। इस बीच उसका चचेरा भाई रंजीत कुमार सिंह उस पर गोली मारकर बुरी तरह घायल कर दिया। घायल को परिजनों ने इलाज के लिए सुपौल के निजी अस्पताल में दाखिल करा दिया है।

इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

whatsapp