पूर्णिया में जमीन के लिए खूनी खेल, छोटे भाइयों ने बड़े भाई को उतारा मौत के घाट

GridArt 20231018 094300216GridArt 20231018 094300216

बिहार में एक तरफ जहां बेखौफ बदमाश वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को चैलेंज कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ जमीनी विवाद में खून बहाने का सिलसिला भी जारी है। ताजा मामला पूर्णिया का है, जहां जमीन के लिए छोटे भाइयों ने मिलकर बड़े भाई की गोली मारकर जान ले ली। घटना रुपौली थानाक्षेत्र के सुपौली गांव की है।

मृतक की पहचान सिंहपुर दियारा निवासी दहोली मंडल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दहोली मंडल ने 10 कट्ठा जमीन खरीदी थी। उक्त जमीन को लेकर उसका अपने सगे भाइयों से विवाद चल रहा था। दोनों छोटे भाई अपने बड़े भाई दहोली मंडल से जमीन में हिस्सा मांग रहे थे। लेकिन दहोली मंडल दोनो को जमीन में हिस्सा देने को तैयार नहीं था।

इसको लेकर आए दिन तीनों भाइयों के बीच विवाद होता रहता था। रविवार को जमीन को लेकर छोटे भाइयों ने बड़े भाई से झगड़ा शुरू कर दिया। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और दोनों छोटे भाइयों ने मिलकर अपने बड़े भाई पर जानलेवा हमला कर दिया। दोनों ने पहले चाकू मारकर बड़े भाई को घायल कर दिया और बाद में गोली मारकर उसकी जान ले ली।

इस घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया। ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है। परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने दोनों भाइयों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.
whatsapp