पटना के मरीन ड्राइव पर खूनी खेल, सनकी आशिक ने पहले प्रेमिका की ली जान, फिर खुद को भी गोली से उड़ाया

GridArt 20250328 175553851GridArt 20250328 175553851

बिहार में भोजपुर के बाद पटना में एक सनकी आशिक ने खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है. राजधानी पटना के दीघा मरीन ड्राइव घाट पर गोली लगने से दो लोगों की मौत हो गई है. दीघा थाना की पुलिस ममाले की तफ्तीश में जुट गई है. पुलिस को घटनास्थल से एक बैग भी मिला है।

पटना में प्रेमी-प्रेमिका की मौत : मृतक लड़के का नाम राहुल राज है. वह मधुबनी जिला का रहने वाला है. वहीं मृत लड़की वैशाली के लालगंज की रहने वाली है, जिसका नाम सुरभि कुमारी है. बताया जा रहा है कि प्रेमी प्रेमिका काफी देर से जनार्दन घाट के सीढ़ी पर बैठे हुए थे. फिर कुछ देर बाद दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हुई. इसके बाद घटना को अंजाम दिया गया।

पटना के मरीन ड्राइव पर खूनी खेल : बताया जा रहा है कि, शुक्रवार दोपहर में दोनों गंगा किनारे मरीन ड्राइव के जनार्दन घाट पर बैठे हुए थे. तभी अचानक गोली की आवाज सुनाई पड़ी. लोगों ने देखा कि दोनों की लाश सीढ़ी पर पड़ी हुई है. दोनों खून से लथपथ हैं. वहां मौजूद लोगों के द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई. जहां मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है।

FSL और डॉग स्क्वायड की टीम जांच में जुटी : बताया जा रहा है कि प्रेमी ने पहले प्रेमिका को गोली मारी. इसके बाद उसने खुद को भी गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस के साथ-साथ एफएसएल की टीम भी पहुंची. डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया. मामले की जांच की जा रही है।

हर पहलु को खंगाल रही पुलिस : भीड़-भाड़ वाले इलाके में हुई बड़ी वारदात के बाद आनन-फानन सीटी एसपी सेंट्रल स्वीटी सहरावत भी मौके पर पहुंची. हर पहलु को खंगाला जा रहा है. घटना स्थल से पुलिस ने पिस्टल और खोखा को बरामद किया है. मृतकों की शिनाख्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

”मौके से एक बैग मिला, जिस बैग में लड़के का आधार कार्ड मिला है, उससे उसकी पहचान हुई है. वहीं उसके बैग से एक जिंदा कारतूस भी मिला है. लड़के के परिजन भी मौके पर मौजूद हैं. लड़की का नाम अर्पित उर्फ सुरभि है. घटना के पीछे आखिर क्या वजह थी, इस मामले की जांच की जा रही है.”- स्वीटी सहरावत, सीटी एसपी सेंट्रल, पटना

आरा रेलवे स्टेशन पर भी बिछ गयी थी तीन लाशें : बता दें कि हाल ही में आरा रेलवे स्टेशन परिसर में सनकी आशिक ने युवती और उसके पिता की सरेआम हत्या कर दी थी. इसके बाद उसने भी खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी. सवाल उठता है कि आखिर बिहार में ये क्या हो रहा है. युवा इस तरह से क्यों बर्ताव कर रहे हैं. किसी की जान लेने से वह नहीं बाज आ रहे हैं. यही नहीं खुद भी जान दे रहे हैं।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
whatsapp