Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार में जमीन के सर्वे को लेकर खूनी खेल, बंटवारे के लिए भतीजे ने चाचा को मौत के घाट उतारा

ByLuv Kush

नवम्बर 22, 2024
IMG 7200 jpeg

बेगूसराय के बखरी थाना क्षेत्र के महादेवचक गांव में जमीनी विवाद के चलते एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है। यहां एक भतीजे ने अपने ही चाचा की निर्मम हत्या कर दी। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना बखरी थाना क्षेत्र के महादेवचक गांव की है।

सर्वे को लेकर शुरू हुआ विवाद

दरअसल, जमीन सर्वे के लिए नापी के दौरान जमीन में हिस्सेदारी को लेकर भतीजे ने बुजुर्ग चाचा की गमछा से फांसी लगाकर और पीट पीट कर हत्या कर दी। मृतक 70 वर्षीय बुजुर्ग सूर्य नारायण महतो के रुप में हुई है। सूर्य नारायण महतो अपने घर में खाना खा रहे थे, तभी उनका भतीजा पहुंचा और जमीन सर्वे के लिए नापी में चलने की बात कही।

बंटवारे को लेकर बिगड़ी बात

जिसके बाद सूर्य नारायण महतो जमीन पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अपने भतीजा को कहा कि इस जमीन में तीनों भाइयों का हिस्सा होगा। जिसपर भतीजा महेंद्र महतो और अन्य लोगों ने कहा कि उस जमीन की जोत वह करते है इसलिए दो भाइयों में ही बंटेगा। इसी को लेकर विवाद शुरू हो गया। जिसका सूर्य नारायण महतो ने विरोध किया तो गमछा से फांसी लगाकर और मारपीट कर उनकी हत्या कर दी गई। परिजन घायल सूर्य नारायण महतो को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बखरी ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

छापेमारी में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही बखरी थाने की पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। और पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है। वहीं  इस हत्या की वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। जमीन विवाद को लेकर हत्या की घटना से लोग दहशत में हैं।

बता दें कि जमीन सर्वे को लेकर सरकार पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। जन सुराज पार्टी के संरक्षक प्रशांत किशोर ने कहा था कि जमीन सर्वे का खूनी अंजाम देखने के लिए मिलेगा। अब बेगूसराय से जमीन सर्वे के दौरान खूनी अंजाम की खबर सामने आ गई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *