बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि कंपनी ने इस साल जनवरी-सितंबर की अवधि में देश में 10 प्रतिशत की वृद्धि के साथ अब तक की सर्वश्रेष्ठ लग्जरी कार बिक्री दर्ज की है।
पहले नौ महीनों में 10,556 कार (बीएमडब्ल्यू और मिनी) और 5,638 मोटरसाइकिल (बीएमडब्ल्यू मोटरराड) की डिलीवर की गई है।
कार सेगमेंट में बीएमडब्ल्यू ने 10,056 यूनिट्स और मिनी ने 500 यूनिट्स की ब्रिकी की।
लग्जरी इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) सेगमेंट में, बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने समीक्षा अवधि में फुली-इलेक्ट्रिक बीएमडब्ल्यू और मिनी कारों की 725 यूनिट्स की डिलीवरी की।
कंपनी ने जानकारी दी कि बीएमडब्ल्यू आई7 सबसे ज्यादा बिकने वाली ईवी रही।
लग्जरी श्रेणी के वाहनों का कुल बिक्री में योगदान 17 प्रतिशत रहा और बीएमडब्ल्यू एक्स7 सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा।
कंपनी ने कहा कि बीएमडब्ल्यू एक्स7 सिग्नेचर जैसे नए एक्सक्लूसिव एडिशन को लॉन्च करने का भी फायदा मिला।
बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष और सीईओ विक्रम पावाह ने कहा, “इस साल जनवरी से सितंबर के दौरान अब तक की सबसे ज्यादा कार डिलीवरी एक सफल रणनीति और बेहतरीन ग्राहक अनुभव के बीच तालमेल को दर्शाती है।”
पावाह ने बताया, “बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया अपने लॉन्ग व्हीलबेस उत्पाद पोर्टफोलियो के साथ एक नया ट्रेंड सेट कर रहा है। बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज लॉन्ग व्हीलबेस, बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज लॉन्ग व्हीलबेस और बीएमडब्ल्यू एक्स1 जैसे प्रमुख मॉडल अपने सेगमेंट में अग्रणी हैं और नई बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज लॉन्ग व्हीलबेस को लेकर जबरदस्त मांग बनी हुई है।”
कंपनी ने जानकारी दी है कि बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज ने पहले ही 600 से ज्यादा यूनिट के साथ 300 से ज्यादा यूनिट की बिक्री हासिल कर ली है। बीएमडब्ल्यू आई एक्स अब तक 1,000 से ज्यादा यूनिट की बिक्री के साथ सबसे लोकप्रिय लग्जरी ईवी बन गई है।
बीएमडब्ल्यू स्पोर्ट्स एक्टिविटी व्हीकल्स ने बिक्री में 55 प्रतिशत का योगदान दिया। कंपनी ने बताया कि बीएमडब्ल्यू एक्स1 सबसे लोकप्रिय एसयूवी रही, जिसकी हिस्सेदारी करीब 20 प्रतिशत रही और बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज एक बार फिर सबसे ज्यादा बिकने वाली बीएमडब्ल्यू सेडान रही, जिसकी बिक्री में हिस्सेदारी 19 प्रतिशत रही।