पटना:बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आगामी STET परीक्षा को लेकर सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों पर स्पष्टीकरण दिया।
उन्होंने स्पष्ट किया कि बोर्ड द्वारा अब तक STET परीक्षा की तिथि निर्धारित नहीं की गई है। सोशल मीडिया पर परीक्षा तिथि को लेकर जो भी खबरें चल रही हैं, वे पूरी तरह भ्रामक और असत्य हैं।
आनंद किशोर ने बताया कि नवंबर महीने में STET परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया था। अब शिक्षा विभाग के निर्देश के बाद ही परीक्षा की नई तिथि घोषित की जाएगी।
उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और आधिकारिक सूचना का ही इंतजार करें।
साक्षमता स्तर 3, 4 और 5 की परीक्षाओं को लेकर भी दी गई महत्वपूर्ण जानकारी
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने साक्षरता दिवस के आयोजन और साक्षमता स्तर 3, 4 और 5 से जुड़ी परीक्षाओं की तिथियों का भी ऐलान किया।
महत्वपूर्ण तिथियाँ इस प्रकार हैं:
- साक्षरता दिवस परीक्षा:
10 से 15 मई 2025 के बीच आयोजित होगी। - साक्षमता स्तर 3 का परीक्षा परिणाम:
31 मई 2025 तक जारी किया जाएगा। - साक्षमता 4 और 5 के लिए फॉर्म भरने की तिथि:
7 मई से 14 मई 2025 तक निर्धारित की गई है। - साक्षमता स्तर 4 के लिए फीस भरने की तिथि:
जिन अभ्यर्थियों का साक्षमता 3 में परिणाम असफल रहेगा, वे 2 से 3 जून 2025 के बीच फीस जमा कर सकते हैं। - साक्षमता स्तर 4 की परीक्षा:
15 और 16 जून 2025 को आयोजित होगी।
परीक्षा परिणाम 30 जून 2025 को घोषित कर दिया जाएगा। - साक्षमता स्तर 5 के लिए फीस भरने की तिथि:
2 से 3 जुलाई 2025 के बीच होगी। - साक्षमता स्तर 5 की परीक्षा:
15 और 16 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएगी। - साक्षमता स्तर 5 का परीक्षा परिणाम:
31 जुलाई 2025 तक घोषित कर दिया जाएगा।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सभी छात्रों से अपील की है कि वे केवल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट और अधिसूचनाओं पर ही भरोसा करें और किसी भी तरह की भ्रामक खबरों से सावधान रहें।