Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

छपरा में सरयू नदी में पलटी नाव, तीन लोगों की डूबने से हुई मौत, 16 लोग हुए लापता

ByRajkumar Raju

नवम्बर 1, 2023
NewsDeatils33a87449b83f452d9f54ce6aa138c81c11

छपरा से बड़ी खबर आ रही है जहां सरयू नदी में नाव पलटने से अफरा-तफरी मच गयी है। तीन शव को बरामद किया गया है वही 18 लोगों के लापता होने की सूचना है। घटना मांझी के मटियार के पास हुई है। स्थानीय ग्रामीण लापता लोगों की तलाश में जुटे हैं। अंधेरा रहने के कारण लोगों को खोज पाना मुश्किल हो रहा है।

बताया जाता है कि नाव पर सवार सभी लोग किसान हैं जो दियारा में खेती करते हैं। दियारा में खेती करने के बाद ये सभी नाव पर सवार होकर अपने-अपने घर के लिए लौट रहे थे तभी अचानक नाव सरयू नदी में पलट गयी। तीन शव को बरामद किया गया है जबकि करीब 18 लोग अभी भी लापता है जिनका पता लगाने में लोग जुटे है। वही घटना की सूचना मिलते ही सारण डीएम और एसपी घटनास्थल के लिए रवाना हो गये हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *