Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

मुजफ्फरपुर में बागमती नदी में पलटी नाव, सवार थे करीब 30 बच्चे, 12 अब भी लापता

BySumit ZaaDav

सितम्बर 14, 2023
GridArt 20230914 141347520

मुजफ्फरपुर जिले में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां बागमती नदी में स्कूली बच्चों से भरी एक नाव पलट गई. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त नाव में 30 से ज्यादा बच्चे सवार थे. हादसा गायघाट थाना क्षेत्र के बेनीबाद ओपी में हुआ है. बच्चों को नदी से बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार अब तक 20 बच्चों को बाहर निकाल लिया गया और 12 बच्चे अब भी गायब हैं. उनकी तलाश की जा रही है।

मौके पर भारी संख्या में भीड़ जुट गई है. इलाके में हड़कंप मच गया है. बेनीबाद ओपी पुलिस और एसडीएफआर की टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू में जुटी हुई है. हालांकि कितने लोग डूबे हैं इसकी अब तक सही जानकारी नहीं प्राप्त हो रही है, वहीं, कई स्थानीय लोगों की माने तो तकरीबन 15 से 20 लोग लापता हैं. बताया जा रहा है सभी लोग नाव से नदी पार कर रहे थे तभी घटना घटी है. हादसे के बाद नाव सवार बच्चों में चीख पुकार मच गई. बच्चे डूबने लगे. वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि बहाव तेज होने की वजह से नाव का संतुलन बिगड़ा और वो नदी में पलट गई।

साथ ही आपको बता दें कि CM नीतीश और डिप्टी सीएम आज मुजफ्फरपुर दौरे पर हैं. सीएम आज मुजफ्फरपुर को कई योजनाओं की सौगात देने वाले हैं. यहां वे स्वास्थ्य विभाग की कई योजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे. SKMCH मेडिकल कॉलेज में ये कार्यक्रम होना है. कैंसर रोग के इलाज के लिए बन रही बिल्डिंग का भी सीए निरीक्षण करेंगे. वहीं, सीएम के दौरे से कुछ देर पहले हुए इतने बड़े हादसे के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *