Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
GridArt 20240616 120639546

बिहार के पटना में नाव पलटने की घटना सामने आयी है. बाढ़ में गंगा स्नान के बाद नाव से पार करने के दौरान हादसा हो गया. जिसमें कई लोगों के डूबने की खबर है. मौके पर स्थानीय गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. पटना से NDRF और SDRF की टीम को घटना की सूचना दे दी गई है. मौके पर स्थानीय प्रशासन की टीम भी पहुंच चुकी है।

रेस्क्यू अभियान जारीः आपको बताते चलें कि आज गंगा दशहरा के मौक़े पर भारी संख्या में श्रद्धालु दूर दराज इलाक़े से स्नान करने आए हुए थे. यह हादसा बाढ़ के उमानाथ घाट का है. सूत्रों की मानें तो लोग नहाने के बाद नाव पर सवार होकर नदी पार कर रहे थे तभी नाव बीच में पहुंचते ही असंतुलित होकर पलट गई. जिससे सभी लोग डूब गए. घाट पर मौजूद श्रद्धालुओं में चीख़ पुकार मच गयी. फिल्हाल रेस्क्यू का काम चल रहा है, कितने लोग नाव पर सवार थे यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें