डल झील में नावों में लगी आग, 6 हाउसबोट जलकर हुए खाक; 3 शव बरामद किए गए

GridArt 20231112 133048605

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर की डल झील में हाउसबोट में आग लगने से बांग्लादेश के तीन पर्यटकों की मौत हो गई। इस प्रसिद्ध पर्यटन स्थल डल झील में शनिवार को 5 हाउसबोट और 10 से अधिक लकड़ी से बने आवासों में आग लग गई। पुलिस अधिकारी ने कहा कि आग लगने की घटना के कुछ घंटों बाद शव बरामद किए। तीनों पर्यटक बांग्लादेशी नागरिक हैं। ये सफीना हाउसबोट में ठहरे थे जो आग में जलकर खाक हो गया।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सुबह 5 बजे डल झील में घाट नंबर 9 के पास हाउसबोट में आग लग गई और आसपास के अन्य हाउसबोट व अन्य लकड़ी के आवासीय ढांचे को अपनी चपेट में ले लिया। रिपोर्ट के मुताबिक, आग पर काबू पाने के लिए रिवर स्टेशन नेहरू पार्क, बटमालू और गावकदल से दमकल की गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। आग लगने से करोड़ों रुपये की संपत्ति का नुकसान बताया जा रहा है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.