इस घटना से पुलिस भी हैरान है. छानबीन के लिए एफएसएल की टीम को बुलाना पड़ा. दरअसल, एक युवती का शव मिला है, जिसके 5 टुकड़े किए गए हैं. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है कि आखिर में यह किसकी लाश है.
नदी किनारे आ रही थी दुर्गंध: घटना जिले के नदी थाना क्षेत्र के कदमाहा पंचायत के वार्ड 11 परड़ी गांव की है. ग्रामीणों के अनुसार शनिवार की दोपहर नदी किनारे से तेज दुर्गंध आने आ रही थी. ग्रामीणों को किसी जानवर के शव होने की आशंका हुई. जब कुछ लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि नदी के तट पर दो बोरी रखी है. जिससे काफी दुर्गंध आ रही है.
बोरी में मिला शव: जब ग्रामीणों ने बोरी को खोलकर देखा तो दृश्य देखकर डर गए. ग्रामीणों ने देखा कि प्लास्टिक की एक बोरी में शव के टुकड़े हैं. इसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस दी. इसके बाद सुपौल नदी थानाध्यक्ष अमित कुमार पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और तलाशी अभियान चलाया.
5 टुकड़ों मिला शव: पुलिस के अनुसार दो बोरी से एक युवती का शव बरामद हुआ है. 5 टुकड़ों में शव काटा गया गया. एक बोरी से पुलिस ने युवती का हाथ, पैर, ब्रेस्ट सहित अन्य अंग बरामद किया. 100 मीटर की दूरी पर दूसरी बोरी से कटा हुआ शरीर बरामद हुआ, लेकिन युवती का सिर नहीं मिला. इसको लेकर नदी तट पर सर्च अभियान चलाया. खबर लिखे जाने तक कुछ पता नहीं चल सका.
सुपौल में युवती की हत्या: बताया जा रहा है कि युवती की बेरहमी से हत्या की गई. पहचान छिपाने के लिए उसके सिर को कहीं अन्यत्र फेंक दिया गया है. शव के टुकड़े से अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवती की हत्या के बाद उसे बोरी में बंद करने के चार पांच दिन बाद नदी किनारे फेंका गया है. इधर, पुलिस छानबीन में जुट गयी है.
“युवती के सिर की तलाश जारी है. पुलिस मामले की गहन से छानबीन कर रही है. हत्या और शव को ठिकाने लगाने की साजिश के पीछे की वजह तलाशने के लिए पुलिस आसपास के क्षेत्रों में गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाल रही है. शव पहचान की दिशा में भी आसपास के थाने से संपर्क में हैं.” -अमित कुमार, नदी थानाध्यक्ष, सुपौल
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.