Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

अपने ही घर में चोरी करती हैं बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी, पिता सुनिल शेट्टी ने किया खुलासा

ByKumar Aditya

नवम्बर 8, 2023
GridArt 20231108 155528979 scaled

बाॅलीवुड के अन्ना यानि कि सुनिल शेट्टी भले ही अब फिल्मों में कम नजर आते हैं, लेकिन वो सोशल मीडिया के जरिए अकसर सुर्खियों में बने रहते हैं। कभी पोस्ट शेयर अपने दामाद केएल राहुल पर प्यार लूटाते नजर आते हैं तो कभी अपनी बेटी अथिया शेट्टी पर। इसी बीच सुनिल शेट्टी ने एक और पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपनी बेटी अथिया शेट्टी को चोर बताया है। जानिए क्या है पूरा मामला।

सुनिल शेट्टी ने बेटी को कहा चोर

दरअसल हाल ही में अथिया ने अपने इंस्टा पर अपनी एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह व्हाइट टी-शर्ट और ब्लू जींस पहने मिरर सिल्फी लेती हुई नजर आ रही हैं। इस फोटो में सुनील शेट्टी को टैग करते हुए अथिया ने लिखा है कि, ‘पापा की चुराई हुई बेल्ट।’ दरअसल तस्वीर में अथिया जो डिजाइनर बेल्ट पहने नजर आ रही हैं वो उनके पापा सुनिल शेट्टी की है। वहीं अथिया के इस पोस्ट को री-शेयर कर सुनिल ने उन्हें चोर कह दिया है। पापा बेटी का ये क्यूट बैंटर खूब वायरल हो रहा है।

हेरा फेरी 3 में नजर आएंगे सुनील शेट्टी 

वर्कफ्रंट की बात करें तो, सुनील शेट्टी हेरा फेरी 3 में नजर आ सकते हैं। वहीं,अथिया फिलहाल फिल्मों से दूर हैं। उन्हें आखिरीबार 2019 में आई फिल्म मोतीचूर चकनाचूर में देखा गया था। इन दिनों अथिया पति केएल राहुल संग अपनी हैप्पी मैरिज लाइफ एंजॉय कर रही हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *