बॉलीवुड सेलेब्स का मणिपुर में हुई हैवानियत पर फूटा गुस्सा, कहा- बेहद शर्मनाक और घिनौना

GridArt 20230720 164947311

मणिपुर (Manipur Violence) में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर सड़कों पर घुमाने का वीडियो जैसे ही वायरल हुआ तो हर कोई सन्न रह गया।

इस घटना पर हर कोई आग बबूला हो रहा है और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है। वहीं, इस हैवानियत भरी घटना पर अब अक्षय कुमार, रेणुका शहाणे, रिचा चड्ढा सहित कई बॉलीवुड सेलेब्स का भी गुस्सा फूटा है।

अक्षय कुमार ने ट्वीट कर जताया दुख

मणिपुर में हुई इस शर्मनाक घटना को लेकर बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार ने दुख जाहिर किया है। साथ ही एक्टर ने पीड़ितों के लिए न्याय की मांग है। अक्षय ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि- “मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ हिंसा का वीडियो देखकर हिल गया, निराश हूं। मैं उम्मीद करता हूं कि दोषियों को इतनी कड़ी सजा मिलेगी कि कोई भी दोबारा ऐसी भयावह हरकत करने के बारे में न सोचे।’

रिचा चड्ढा ने घटना को बताया शर्मनाक

वहीं, मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई दरिंदगी पर गुस्सा जाहिर करते हुए एक्ट्रेस रिचा चड्ढा ने अपने पोस्ट में इस घटना को “शर्मनाक! भयानक! अधर्म!” करार दिया है।

उर्मिला मातोंडकर ने भी किया ट्वीट

मणिपुर की घटना का कड़ा विरोध करते हुए उर्मिला मातोंडकर ने लिखा कि मणिपुर वीडियो और इस फैक्ट से शॉक्ड और डरी हुई हूं। वीडियो मई का है और अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। शर्म आनी चाहिए उन लोगों को जो सत्ता के नशे में चूर हैं।

रेणुका शहाणे ने भी जताया दुख

वहीं, इस घटना पर एक्ट्रेस रेणुका शहाणे ने लिखा कि- “क्या मणिपुर में अत्याचार रोकने वाला कोई नहीं है? यदि आप दो महिलाओं के उस परेशान करने वाले वीडियो से अंदर तक नहीं हिले हैं, तो क्या खुद को इंसान कहना भी सही है, भारतीय या इंडियन तो क्या ही छोड़ दें!”

वीडियो को देखने के बाद लोगों में आक्रोश

बता दें कि मणिपुर में 3 मई से इम्फाल घाटी में केंद्रित मेजोरिटी मेइती और पहाड़ियों पर कब्जा करने वाले कुकी लोगों के बीच जातीय झड़पें हो रही हैं। इस हिंसा में अब तक 160 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। ऐसे में यहां दो महिलाओं को नग्न घुमाने के वीडियो ने लोगों में आक्रोश भर दिया है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.