BiharMuzaffarpur

बीजेपी सांसद अजय निषाद के रिश्तेदार के घर पर बम से हमला, जांच में जुटी पुलिस

Google news

मुजफ्फरपुर से बड़ी खबर है। बेखौफ बदमाशों ने पुलिस को बड़ी चुनौती दी है। भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा सांसद अजय निषाद के बहनोई के घर पर बम फेंका गया है। घटना काजी मोहम्मदपुर थाना के पंखाटोली मोहल्ले की है। हालांकि किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है लेकिन अपराधियों की करतूत से पुलिस और आम लोग सभी अगला हैरत में हैं। काजीमोहम्मदपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंचव लेख छानबीन कर रही है।

जानकारी के मुताबिक सोमवार की शाम बदमाशों ने घर के बाहर बम फेंक दिया। रात में लोगों ने इसे हलके में लिया लेकिन आज मंगलवार को सांसद के परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में अफरातफरी मच गई। तत्काल पुलिस पंखाटोली स्थित घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने मौके से सुतली बम के अवशेष जब्त किए हैं। पुलिस पता लगा रही है कि इस घटना के क्या कारण हो सकते हैं।

सांसद अजय निषाद का निवास स्थान सदर थाना के कच्चा पक्की में है जबकि उनकी बड़ी बहन काजी मोहम्मदपुर थाना इलाके के पंखाटोली में रहती हैं। उन्होंने बताया कि किसी से उनकी दुश्मनी नहीं है। शाम को पूजा कर रहे थे तभी ऐप पर पढ़ें जोरदार धमाका हुआ। बाहर निकले तो कीचड़ और धुआ फला था। किसने यह बम फेंका उसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। इधर काजी मोहम्मदपुर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने कहा कि पुलिस गंभीरता के साथ घटना की जांच कर रही है। परिवार के सदस्यों और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है।

Sumit ZaaDav

Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.

भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण