Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर के नाथनगर में बम ब्लास्ट, 4 लोग घायल

BySumit ZaaDav

जून 15, 2023
GridArt 20230615 175624741

भागलपुर: जिले से अक्सर बम विस्फोट की घटनाएं सामने आती हैं. इसी कड़ी में एक और बड़ी घटना सामने आई है. बम ब्लास्ट में चार लोगों के घायल होने की सूचना है. जानकारी के अनुसार इनमें से दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. सभी को मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बम ब्लास्ट की घटना नाथनगर के मनोहरपुर इलाके में हुई है. ब्लास्ट एक बगीचे में हुई है. इस धमाके की चपेट में आने से चार लोग घायल हो गए हैं. सूत्रों के अनुसार कुछ बच्चे बगीचे में खेल रहे थे तभी धमाके की आवाज सुनाई दी।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि दूर से ही सुनाई दी. जिसके बाद आनन-फानन में लोग भागते हुए बगीचे की ओर पहुंचे. धमाका कैसे हुआ, किसी को कोई जानकारी नहीं है।

पहले भी दहल चुका है भागलपुर: भागलपुर में विस्फोट की यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी कई बार धमाकों ने भागलपुर को हिलाकर रख दिया था. 11 दिसंबर 2011 को भी नाथनगर में बम ब्लास्ट हुआ था. इससे पहले भी नाथनगर में ही जमालपुर रेल खंड के रेलवे ट्रैक पर बम ब्लास्ट की वारदात हो चुकी है. इसमें एक व्यक्ति की मौत भी हुई थी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *