इस वक्त की बड़ी खबर इंडिगो की फ्लाइट से जुड़ी हुई सामने आ रही है। जबलपुर से हैदराबाद जा रही इंडिगो की फ्लाइट में बम की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। आनन-फानन में फ्लाइट को नागपुर एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, जबलपुर से हैदराबाद जा रही इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6e 7308 में बम होने की धमकी दी गई गई है। जिसके बाद आनन-फानन में फ्लाइट को नागपुर के लिए डाइवर्ट कर दिया गया। नागपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट को लैंड कराया गया है।
लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों को फ्लाइट से नीचे उतार दिया गया और सीआईएसएफ ने पूरी फ्लाइट को अपने सुरक्षा घेरे में ले लिया है। फ्लाइट की सघन जांच की जा रही है। मौके पर विमान कंपनी के अधिकारी और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के लोग पहुंचे हैं।