Bhagalpur

भागलपुर में भारत गैस एजेंसी द्वारा सिलेंडर बुक करें निश्चिंत रहें अभियान की हुई शुरुआत

भागलपुर के आदमपुर स्थित मातुश्री इंटरप्राइजेज भारत गैस एजेंसी में आपकी सुविधा, हमारा संकल्प, सिलेंडर बुक करें, निश्चिंत रहें के तहत भारत गैस सिलेंडर वितरण वाहन का एलपीजी पूर्वी क्षेत्र प्रमुख अनुराग मित्तल, एलपीजी बिहार राज्य प्रमुख अजय कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से झंडा दिखा कर सभी वाहनों को रवाना किया गया।

इस अवसर पर एलपीजी मुख्य प्रबंधक विपणन बिहार झाड़खंड रजनीश कुमार, प्रादेशिक प्रबंधक पूर्णिया एलपीजी दीपांकर चौधरी, विक्रय अधिकारी प्रसन्न कुमार प्रधान अधिक मातुश्री इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर सुभाष चन्द्र, प्रबंधक इंदु भूषण झा, साई बाबा गैस एजेंसी नाथनगर के पार्टनर राजेश कुमार लाल एवं नीरज कुमार लाल, जेपीएस गैस एजेंसी तेतरी के प्रोपराइटर रंजीत कुमार सिंह, प्रतीक कुमार, नीरज झा समेत सभी कर्मचारीगण उपस्थित थे।

मौके पर एलपीजी पूर्वी क्षेत्र प्रमुख अनुराग मित्तल ने बताया कि आज हम एलपीजी जैसे स्वच्छ इंधन को बेहतर से बेहतर तरीके से उपभोक्ता को उपलब्ध करा सके, सुविधा दे सकें, उसके ऊपर हमारा यह अभियान आपकी सुविधा, हमारा संकल्प, सिलेंडर बुक करें, निश्चिंत रहें, का शुभारम्भ किया गया।

आप सभी जानते हैं कि रसोई गैस एलपीजी शहरी और अर्ध शहरी तक सीमित नहीं है रसोई गैस एलपीजी गांव देहात तक पहुंच चुकी है भागलपुर डिस्ट्रिक्ट की बात करें तो भागलपुर डिस्ट्रिक्ट में टोटल 60 एलपीजी वितरक है। जिसमें से 11 वितरक भारत गैस का है। यदि हम उपभोक्ता की बात करें टोटल 6.71 लाख उपभोक्ता भागलपुर जिले में है जिसमें से 96871 उपभोक्ता भारत गैस का है।

एलपीजी बिहार राज्य प्रमुख अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि रसोई गैस एलपीजी को कैसे शहर से लेकर गांव तक सभी भारत गैस उपभोक्ता के पास पहुंचा सकें और बेहतर से बेहतर सुविधा दिया जा सके और उपभोक्ता जीवन में समृद्धि ला सके।

इसी के तहत हमारा यह अभियान आपका सुविधा हमारा संकल्प सिलेंडर बुक करें निश्चिंत रहें प्रोग्राम का मुख्य लक्ष्य का हिस्सा है। प्रोपराइटर सुभाष चन्द्र ने बताया कि उपभोक्ता गैस लेने के लिए आईवीआरएस नंबर 7715012345, 7718012345,
मिस्ड काल नंबर7710955555,
वाट्सअप नंबर 1800224344 पर अपना गैस बुक कर सुविधा ले सकते।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Rajkumar Raju

5 years of news editing experience in VOB.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी