पटना: बिहार के 68 हजार से अधिक प्रारंभिक सरकारी स्कूलों में नामांकित करीब एक करोड़ छात्रों को आगामी 2 मई तक मुफ्त पाठ्यपुस्तकें वितरित कर दी जाएंगी। शिक्षा विभाग ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है और 28 अप्रैल से कक्षा आठ के छात्रों को किताबें देना शुरू भी कर दिया गया है।
समारोहपूर्वक होगा वितरण
किताबों का वितरण समारोहपूर्वक किया जाएगा, जिसमें छात्रों के अभिभावकों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाएगा। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों (DEO) को इस संबंध में विस्तृत निर्देश जारी किए हैं।
पारदर्शिता और निगरानी
विभाग की ओर से पारदर्शिता बनाए रखने के उद्देश्य से रोजाना वितरण की रिपोर्ट जिला स्तर पर संकलित कर टेक्स्टबुक कार्यालय को भेजने के निर्देश दिए गए हैं। पटना जिले के तीन हजार से अधिक विद्यालयों में किताबों का वितरण किया जाना है।
एक अप्रैल से शुरू हो चुका है नया सत्र
गौरतलब है कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 की शुरुआत 1 अप्रैल से हो चुकी है। ऐसे में शिक्षा विभाग चाह रहा है कि समय रहते छात्रों को किताबें मिल जाएं, जिससे उनकी पढ़ाई सुचारु रूप से शुरू हो सके।