Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया से छीनी जीत,मुकेश कुमार ने लगातार दो गेंद में दो विकेट लेकर पलटा मैच

ByKumar Aditya

दिसम्बर 4, 2023 #India beat Australia, #Mukesh Kumar
20231204 092032

बेन मैक्डरमॉट की शानदार पारी ने इस मैच को ऑस्ट्रेलिया की झोली में लगभग डाल ही दिया था, लेकिन उसके बाद मुकेश कुमार के तीसरे ओवर ने मैच पलट दिया. उन्होंने मैच के 17वें ओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर लगातर दो विकेट लेकर इस मैच को भारत की ओर मोड़ दिया. उन्होंने 4 ओवर में 32 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए.20231204 092037

उनके अलावा अर्शदीप सिंह, और रवि बिश्नोई ने 2-2 और अक्षर पटेल ने 1 विकेट हासिल किया.इससे पहले भारत की पारी में श्रेयस अय्यर ने 37 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली, उनके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने 16 गेंदों में 24 रनों की पारी खेली. वहीं अक्षर पटेल ने भी 21 गेंदों में 31 रनों की पारी खेलकर टीम के स्कोर को 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 160 रनों तक पहुंचा दिया. इन बल्लेबाजों से पहले भारत के ओपरन बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 15 गेंदों में 21 रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया को एक अच्छी शुरुआत तो दी थी, लेकिन एक बार फिर वह पॉवरप्ले में ही आउट हो गए.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *