गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया से छीनी जीत,मुकेश कुमार ने लगातार दो गेंद में दो विकेट लेकर पलटा मैच
बेन मैक्डरमॉट की शानदार पारी ने इस मैच को ऑस्ट्रेलिया की झोली में लगभग डाल ही दिया था, लेकिन उसके बाद मुकेश कुमार के तीसरे ओवर ने मैच पलट दिया. उन्होंने मैच के 17वें ओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर लगातर दो विकेट लेकर इस मैच को भारत की ओर मोड़ दिया. उन्होंने 4 ओवर में 32 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए.
उनके अलावा अर्शदीप सिंह, और रवि बिश्नोई ने 2-2 और अक्षर पटेल ने 1 विकेट हासिल किया.इससे पहले भारत की पारी में श्रेयस अय्यर ने 37 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली, उनके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने 16 गेंदों में 24 रनों की पारी खेली. वहीं अक्षर पटेल ने भी 21 गेंदों में 31 रनों की पारी खेलकर टीम के स्कोर को 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 160 रनों तक पहुंचा दिया. इन बल्लेबाजों से पहले भारत के ओपरन बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 15 गेंदों में 21 रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया को एक अच्छी शुरुआत तो दी थी, लेकिन एक बार फिर वह पॉवरप्ले में ही आउट हो गए.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.