छात्रा का शोहदों ने दुपट्टा खींचा, केस दर्ज
भागलपुर | बरारी इलाके में कोचिंग से लौट रही छात्रा के साथ छेड़खानी की घटना हुई है। पीड़िता ने बरारी थाने में तीन शोहदों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस को दिए आवेदन में कहा है कि शुक्रवार की शाम साढ़े सात बजे सहेली के साथ कोचिंग से घर लौट रही थी। तभी सब्जी चौक के पास से तीन लड़के मेरे पीछे पड़ गए। वहां से वे लोग लगातार हम दोनों पर गंदे-गंदे कमेंट करते हुए पीछे-पीछे चलने लगे। इस बी एक युवक ने मेरा दुपट्टा खींच लिया। जब मैं अपने घर के पास पहुंची तो घरवालों को सारी बात बताई। घरवालों ने जब तीनों लड़के को पकड़ने की कोशिश की तो वे भाग गए। तीनों में से एक लड़के को मैं जानती हूं। तीनों आरोपी और छात्रा एक ही मोहल्ले के रहने वाले हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।