बीपीएससीः दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा आज से
पटना। शिक्षक नियुक्ति के दूसरे चरण की परीक्षा गुरुवार से शुरू होगी। पटना के तीन केंद्रों पर 6473 अभ्यर्थी शामिल होंगे। आयोग के सचिव रवि भूषण ने बताया कि पहले दिन सिर्फ पटना में परीक्षा होगी। अभ्यर्थी तय समय पर नहीं आएंगे तो परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।
पहले दिन पिछड़ा वर्ग एवं अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अधीन चलने वाले स्कूलों में 9वीं और 10वीं कक्षा व अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण विभाग के स्कूलों में छठी से 10वीं तक के शिक्षकों के लिए परीक्षा ली जाएगी। पटना के एएन कॉलेज में दो पालियों में तो टीपीएस कॉलेज और सर जीडी पाटलिपुत्रा उच्च माध्यमिक में एक-एक पाली में परीक्षा होगी।