BiharPatna

BPSC ने शिक्षक भर्ती परीक्षा 3.0 की OMR शीट किया अपलोड, 27 तक दर्ज करा सकते हैं आपत्ति; अब ONLINE होगी सचिवालय सहायक की परीक्षा

बिहार लोक सेवा आयोग के तरफ से  तृतीय अध्यापक नियुक्ति लिखित परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों की ओएमआर शीट संबंधित अभ्यर्थी के डैशबोर्ड पर अपलोड कर दी है। इसको लेकर संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि आयोग की वेबसाइट पर 15 से 22 अगस्त तक ओएमआर शीट उपलब्ध रहेगा। इसके बाद वेबसाइट पर ओएमआर शीट उपलब्ध नहीं रहेगा। अभ्यर्थी अपने डैशबोर्ड में लागइन कर ओएमआर शीट डाउनलोड कर सकेंगे।

जानकारी के मुताबिक, ओएमआर शीट में किसी तरह की त्रुटि होने पर 27 अगस्त तक ईमेल examcontroller-bpsc @ gov.in पर आपत्ति कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के बाद किसी भी माध्यम से आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी। इसको लेकर आयोग के तरफ से एक नोटिस भी जारी किया गया है।  इस नोटिस में सभी बातों का जिक्र किया गया है।

जारी किए गए नोटिस में कहा गया है, “विज्ञापन संख्या-22/2024, विद्यालय अध्यापक के पदों पर नियुक्ति हेतु दिनांक 19.07.2024 से 22.07.2024 तक आयोजित लिखित (वस्तुनिष्ठ) प्रतियोगिता परीक्षा में सम्मिलित सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वे दिनांक 15.08.2024 से दिनांक 22.08.2024 तक आयोग के वेबसाईट www.onlinebpsc.bihar.gov.in पर उपलब्ध रहेगा।

अभ्यर्थी स्वयं के Dashboard में Login करके अपना OMR Sheet (उत्तर पत्रक) डाउनलोड कर सकते है। Downloaded OMR Sheet में किसी भी प्रकार की त्रुटि रहने पर दिनांक 27.08.2024 तक [email protected] पर आपत्ति कर सकते हैं। दिनांक 27.08.2024 के उपरांत किसी आपत्ति पर विचार नहीं किया जायेगा। साथ ही दिनांक 22.08.2024 तक डाउनलोड नहीं करने की स्थिति में आयोग के वेबसाईट पर OMR Sheet उपलब्ध नहीं रहेगा।”

उधर, आयोग ने बताया कि बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) इंटर स्तरीय पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन अब ऑनलाइन (कंप्यूटर आधारित)करेगा। बीएसएससी द्वारा पहली बार किसी परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन मोड में किया जाएगा। इससे संबंधित जानकारी आयोग ने वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। द्वितीय इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन पिछले साल 27 सितंबर से 11 दिसंबर के बीच स्वीकार किया गया था।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी