शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के दूसरे चरण का अंक अभ्यर्थी देख सकते हैं। बीपीएससी की वेबसाइट पर अंक अपलोड कर दिया गया है।
इस बाबत आयोग के सचिव रवि भूषण ने बताया कि ओएमआर शीट पहले ही अपलोड कर दिया गय था। वैसे अभ्यर्थी जिन्हें किसी भी तरह का संशय है, वैसे अभ्यर्थियों के लिए आयोग की ओर से पोर्टल खोला गया है। वह किसी तरह की आपत्ति 13 जनवरी तक वेबसाइट पर डाल सकते हैं।
उन्होंने बताया कि पूरक रिजल्ट में अभी समय लगेगा। रिजल्ट जारी होने के पहले शिक्षा विभाग से वार्ता होगी।