Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बीपीएससी 67वीं का फाइनल रिजल्ट जारी, अमन आनंद बने टॉपर

BySumit ZaaDav

अक्टूबर 28, 2023
GridArt 20231028 185642144

बीपीएससी 67वीं का फाइनल रिजल्ट जारी हो गया है. 802 पदों के लिए वैकेंसी आई थी, जिनमें 799 अभ्यर्थी उत्तीर्ण घोषित हुए हैं. 2014 उम्मीदवार साक्षात्कार के लिए हुए चयनित हुए थे. उनमें 2090 ही सम्मिलित हो पाए थे. अमन आनंद बीपीएससी टॉपर बने हैं. निकिता कुमारी दूसरे और अंकिता चौधरी तीसरे स्थान पर रही हैं।

बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने बताया कि बीपीएससी 67वीं का परिणाम अभ्यर्थी www.bpsc.bih.nic.in पर देख सकते हैं. बिहार प्रशासनिक सेवा के लिए 88, बिहार पुलिस सेवा (डीएसपी) के लिए 20, राज्य टैक्स असिस्टेंट कमिश्नर के लिए 21, जेल सुपरिटेंडेट के लिए 3, सब इलेक्शन ऑफिसर के लिए 4, बिहार एजुकेशन सर्विस के लिए 12. एक्साइज अधीक्षक के लिए 2, सब रजिस्ट्रार और ज्वाइंट सब रजिस्ट्रार के 2 पदों के लिए सेलेक्शन हुआ है।

बिहार प्रशासनिक सेवा की परीक्षा में अमन आनंद टॉपर बने हैं. निकिता कुमारी और अंकिता चौधरी क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं. वहीं, खालिद हयात चौथे, ऋषव आनंद पांचवें, प्रियांशु कुमार छठे, अपेक्षा मोदी सातवें, सोनल सिंह आठवें, मुकेश कुमार यादव नौवें और तरुण कुमार पांडे दसवें स्थान पर हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *