BPSC 67th Result 2023: बेतिया के एक छोटे किसान की बिटिया बनेगी SDM, सेल्फ स्टडी से हासिल की 16 वीं रैक

GridArt 20231029 094800614

बेतियाःपश्चिमी चंपारण जिले के लौरिया प्रखंड के दानियाल परसौना पंचायत के सुअरछाप गांव की रहने वाली मंगला ने पूरे जिले का नाम रोशन किया है. एक छोटे से किसान विधाकांत पांडे की बिटिया मंगला अब एसडीएम बन गई. 67 वीं बीपीएससी परीक्षा में 16 वीं रैंक लाकर उसने आज पूरे गांव का नाम रोशन किया है. उसकी इस सफलता से पूरे गांव में जश्न का माहौल है।

सेल्फ स्टडी से मिली कामयाबीः बेटी के एसडीएम में चयन होने पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. मंगला की प्रारंभिक पढ़ाई प्राथमिक विद्यालय सुअरछाप में हुई है. हाई स्कूल मतीसरा कुंवर बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरकटियागंज से मैट्रिक पास की. इंटरमीडिएट साइंस मैथ की परीक्षा टीपी वर्मा नरकटियागंज से पास की. बीटेक एसआईईटी प्रयागराज से स्नातक पास की. उसके बाद बीपीएससी की तैयारी के लिए सेलफ स्टडी की और तीसरे प्रयास में सफलता हासिल की।

बेटा-बेटी में फर्क नहीं किया: मंगला के पिता विधाकांत पांडे गांव के छोटे किसान है और माता पुनम पांडे गृहिणी है. पुत्री मंगला अपने पांच भाई बहनों में दूसरे नंबर पर है. मंगला के पिता विधाकांत पांडे ने बताया की उन्हें चार बिटिया है और एक बेटा पर उन्होंने कभी भी बेटा बेटी में फर्क नहीं समझा. वहीं मंगला ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता सहित अपने शिक्षकगुरु भाई तेज नारायण पांडेय को दी है।

बीपीएससी 67वीं का फाइनल रिजल्टः बता दें कि शनिवार 28 अक्टूबर को बीपीएससी 67वीं का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया. 802 पदों के लिए वैकेंसी आई थी, जिनमें 799 अभ्यर्थी उत्तीर्ण घोषित हुए हैं. 2104 उम्मीदवार साक्षात्कार के लिए हुए चयनित हुए थे. उनमें 2090 ही सम्मिलित हो पाए थे. अमन आनंद बीपीएससी टॉपर बने हैं. निकिता कुमारी दूसरे और अंकिता चौधरी तीसरे स्थान पर रही हैं।

 

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts