बिहार के मधेपुरा के संयम राज बीपीएससी की परीक्षा में सफलता पाई है. बिहार प्रशासनिक सेवा में संयम राज ग्रामीण विकास पदाधिकारी के पद पर चयनित हुए हैं. बिहार लोक सेवा आयोग ने 67वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. इसमें पटना के अमन राज ने बिहार टॉप किया है।
मधेपुरा के रहने वाले से संयमः संयम राज मधेपुरा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नं 20 स्थित गुलजारबाग मुहल्ले के रहने वाले हैं. संयम राज के पिता सेवानिवृत्त प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी हैं. संयम का चयन ग्रामीण विकास पदाधिकारी के पद के लिए हुआ है. संयम दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रैजुएशन करने के बाद सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे थे. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता और गुरुजनों को दिया है।
799 कैंडिडेट का चयनःशनिवार को BPSC ने रिजल्ट जारी किया. 802 पदों के लिए 799 कैंडिडेट का चयन किया गया है. इस बार बिहार टॉपर अमन आनंद रहे, दूसरे नंबर पर निकिता कुमारी ने जगह बनाई है. तीसरे स्थान पर अंकिता चौधरी ने जगह बनाई है. यानी टॉप थ्री की बात करें, जिसमें लड़कियों का दबदवा रहा. तीनों टॉपर का चयन बिहार प्रशानिक सेवा के लिए किया गया है. अपेक्षा मोदी और सोनल सिंह चौथे और 5वें नंबर पर रहे, जिन्हें बिहार पुलिस सेवा के लिए चयन किया गया है।
प्रश्न पत्र लीक का मामला सामने आया थाः मई 2022 में प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया गया था, जिसमें प्रश्न पत्र लीक होने के लेकर फजीहत हुई थी. इसके बाद परीक्षा में बदलाव करते हुए 30 सितंबर 2022 को फिर से परीक्षा ली गई. इसके बाद 30, 31 सितंबर और 7 जनवरी को मेंस की परीक्षा हुई थी, जिसमें 2014 कैंडिडेट सफल हुए थे. जिसे साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था. फाइनल रिजल्ट में 799 कैंडिडेट का चयन किया गया है।