BPSC 69th Exam 2023: इस दिन से शुरू होगी बिहार 69वीं कंबाइंड परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया, जानें कैसे करें अप्लाई

GridArt 20230704 191012546

बिहार के सरकारी विभागों में सीनियर पोस्ट पर जल्द भर्तियां की जाएंगी. इस साल बिहार में 69वीं कंबाइंड परीक्षा आयोजित होने वाली है. बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) की ओर से इस परीक्षा के लिए डिटेल्ड नोटिफिकेशन जारी हो चुका है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इस परीक्षा के माध्यम से राज्य में कुल 346 पदों पर भर्तियां होंगी।

बिहार में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह मौका खास है. इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया फिलहास शुरू नहीं हुई है, लेकिन इसमें आवेदन ऑनलाइन ही लिए जाएंगे. बीपीएससी की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इसमें 15 जुलाई से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए 5 अगस्त तक का समय मिला है।

बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) की ओर से निकली इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 346 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इसमें सभी वर्गों के लिए वैकेंसी है. जनरल कैटेगरी के लिए 155 पदों पर भर्तियां होंगी. वहीं बीसी वर्ग में 34 पदों पर, ओबीसी के 60, ओबीसी महिला वर्ग में 10, आर्थिक रूप से कमजोर के 32, एससी के लिए 51 पदों पर और एसटी के 4 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.