BPSC : तीन जनवरी से शुरू होगी बीपीएससी 69वीं मुख्य परीक्षा

BPSC

बिहार लोक सेवा आयोग ने 69वीं मुख्य परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। परीक्षा तीन जनवरी से शुरू होगी। पहले दिन सामान्य हिन्दी, चार जनवरी को सामान्य अध्ययन- प्रथम पत्र, पांच जनवरी को सामान्य अध्ययन द्वितीय पत्र और छह जनवरी को निबंध की परीक्षा होगी।

20 जनवरी को पहली पाली में एकीकृत 69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा से संबंधित एक ऐच्छिक विषय की परीक्षा होगी। दूसरी पाली में सीडीपीओ की परीक्षा होगी। 21 को वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी के संबंधित विषय की परीक्षा होगी। वहीं दूसरी पाली में पुलिस उपाधीक्षक तकनीकी परिचालन की परीक्षा आयोजित की जाएगी।

बिहार लोक सेवा आयोग ने बीपीएससी 69वें मेन्स एग्जाम 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जो मुख्य परीक्षा में बैठ रहे हों, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डिटेल्ड शेड्यूल चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – bpsc.bih.nic.in. आयोग ने इस संबंध में नोटिस भी जारी किया है. आप नीचे दिए लिंक से भी इसे चेक कर सकते हैं.

क्या लिखा है नोटिस में

इस बारे में कमीशन ने जो नोटिस जारी किया है, उसमें दिया है कि लिखित परीक्षा का आयोजन 3 से 6 जनवरी 2024 के बीच किया जाएगा. परीक्षा पटना के बहुत से केंद्रों में आयोजित की जाएगी. अगर एग्जाम की टाइमिंग की बात करें तो ये सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होगा. अन्य डिटेल आप वेबसाइट से देख सकते हैं.

ये रहा शेड्यूल

3 जनवरी को सामान्य हिंदी का पेपर होगा. 4 जनवरी को सामान्य अध्ययन का पहला पेपर होगा और अगले दिन यानी 5 जनवरी को इसी का दूसरा पेपर होगा. 6 जनवरी को निबंध का एग्जाम आयोजित किया जाएगा.

ऑप्शनल पेपर का शेड्यूल इस प्रकार है. पहली पारी होगी सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक. दूसरी पारी होगी दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक. इसके लिए परीक्षा का आयोजन 20 जनवरी दिन शनिवार और 21 जनवरी दिन रविवार को किया जाएगा.

एडमिट कार्ड अपडेट

एडमिट कार्ड रिलीज के बारे में आयोग ने साफ किया है कि ये परीक्षा से एक हफ्ते पहले रिलीज कर दिए जाएंगे. यानी एग्जाम 3 जनवरी से है तो एडमिट कार्ड 27-28 दिसंबर 2023 तक रिलीज हो सकते हैं. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि लेटेस्ट अपडेट के लिए समय-समय पर ऊपर बतायी गई वेबसाइट चेक करते रहें.

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Recent Posts