BPSC 69वीं पीटी का रिजल्ट जारी : 5299 अभ्यर्थी सफल, इतना गया कटऑफ, जानिए कब होगी मुख्य परीक्षा, यहां देखें पूरा रिजल्ट
BPSC ने एकीकृत 69वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट देर रात जारी कर दिया गया। संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा में कुल 5299 अभ्यर्थी सफल हुए हैं।
इससे पहले आय़ोग ने 28 अक्टूबर को प्रारंभिक परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी की थी. फिलहाल परीक्षा के कट ऑफ की बात करें तो सामान्य़ के लिए यह 91.67, महिलाओं के लिए 84, ईडब्ल्यूएस के लिए 86.67, ईडब्ल्यूएस महिलाओं के लिए 77.67, एससी के लिए 75, एससी फीमेल के लिए 61.33, एसटी के लिए 79.33 एवं एसटी फीमेल के लिए यह 54 अंक रहा।
आपको बता दें कि परीक्षा 30 सितंबर को राज्य के 31 जिलों के 488 केन्द्रों पर आयोजित किए गये थे। इसमें प्रारंभिक परीक्षा के आधार पर मुख्य परीक्षा के लिए विभिन्न पदों के लिए कुल 4037 परीक्षार्थी सफल हुए हैं।
बीपीएससी 69वीं पीटी का रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं. इसके बाद मुख्य पृष्ठ पर ही रिजल्ट की लिंक मिल जाएगी. उस पर क्लिक करें. परिणाम आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा. उसे डाउनलोड कर लें और अपना रिजल्ट देखें. डायरेक्ट रिजल्ट की पीडीएफ फाइल पर जाने के लिए नीचे दी जा रही लिंक पर क्लिक करें।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.