Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बीपीएससी 70वीं पीटी का रिजल्ट जारी

ByKumar Aditya

जनवरी 24, 2025
GridArt 20230915 103326627

बिहार लोक सेवा आयोग ने गुरुवार को परीक्षा के 45 दिन बाद बीपीएससी 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया। प्रारंभिक परीक्षा में 328990 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था जिसमें कुल 21581 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। सफल अभ्यर्थियों के रोल नंबर की लिस्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जारी कर दी गई है। आयोग ने संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के पदों के अलावा वित्त प्रशासनिक अधिकारी व समकक्ष पदों (एफएओ) और बाल विकास अधिकारी (सीडीपीओ) का परिणाम भी जारी कर दिया है।

जानें क्या रही कटऑफ

अनारक्षित – 91.00

अनारक्षित महिला – 81

ईडब्ल्यूएस – 83

ईडब्ल्यूएस महिला – 73

एससी – 70.33

एससी महिला – 55

एसटी -65.33

एसटी महिला- 65.33

ईबीसी – 82

ईबीसी महिला – 69.33

बीसी – 84.67

बीसी महिला – 75

बीसीएल – 71.33

Result Direct Link

आयोग ने बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग के बीच परिणाम की घोषणा की है। अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया था कि पटना के बापू एग्जाम सेंटर पर छात्रों को पेपर देरी से मिला था और पेपर की सील पहले से खुली हुई थी। पेपर लीक के चलते एग्जाम रद्द होना चाहिए। आयोग ने एग्जाम पूरी तरह रद्द न करके सिर्फ बापू एग्जाम सेंटर की परीक्षा रद्द कर 4 जनवरी को फिर से आयोजित किया था। पटना हाईकोर्ट में परीक्षा को रद्द करने को लेकर एक याचिका दायर की गई थी, जिस पर अगली सुनवाई 31 जनवरी 2025 को होनी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *