बीपीएससी : आंगनबाड़ी सेविका का बेटा बना टॉपर
पटना। बिहार लोकसेवा आयोग (बीपीएससी)ने मंगलवार की देर शाम 69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी कर दिया। सीतामढ़ी के रायपुर गांव के उज्ज्वल कुमार उपकर टॉपर बने हैं। वह आंगनबाड़ी सेविका के बेटे हैं। उज्ज्वल अभी वैशाली में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी हैं। दूसरे स्थान पर सर्वेश कुमार और तीसरा स्थान शिवम तिवारी को मिला है। शीर्ष-10 में छठे स्थान पर आई क्रांति कुमारी एक मात्र महिला हैं।
शीर्ष-10 में पहला स्थान बनाने वाले बीसी कैटेगेरी के छात्र हैं। इसमें ईबीसी, ओबीसी और ईडलल्यूएस के उम्मीदवार भी जगह बनाने में सफल हुए हैं। अंतिम रूप से 470 उम्मीदवारों को सफलता मिली है। पांच पद खाली रह गए। साक्षात्कार में 972 उम्मीदवार उपस्थिति हुए थे, वहीं 33 अनुपस्थित थे।
वहीं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के लिए 10 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। इसमें साक्षात्कार के लिए 26 उम्मीदवार उपस्थति हुए। वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी एवं समकक्ष 100 रिक्तियों के विरुद्ध 98 को सफल घोषित किया गया। दो पदों के लिए उम्मीदवार नहीं मिले। इन 100 पदों के लिए साक्षात्कार में 253 शामिल हुए और 9 अनुपस्थित रह गए। डीएसपी के तीन रिक्तियों के विरुद्ध एक उम्मीदवार का अंतिम रूप से चयन किया गया।
पांच पदों के लिए नहीं मिले योग्य उम्मीदवार
आयोग के सचिव सत्य प्रकाश शर्मा ने बताया कि एकीकृत 69वीं प्रतियोगिता परीक्षा में सिर्फ पांच पदों पर उम्मीदवार नहीं मिले। शेष सभी 470 पदों पर उम्मीदवार मिल गए। उन्होंने बताया कि इन चार अलग अलग पदों के लिए साक्षात्कार में 1295 उम्मीदवारों को आमंत्रित किया गया था। इसमें 1252 अभ्यर्थी साक्षात्कार में उपस्थित हुए थे। 43 अनुपस्थित रहे थे। आयोग की ओर से पूरी पारदर्शिता के साथ रिजल्ट तैयार कर वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है।
टॉपर्स की सूची
1. उज्ज्वल कुमार उपकर
2. सर्वेंश कुमार
3. शिवम तिवारी
4. पवन कुमार
5. विनित आनंद
6. क्रांति कुमारी
7. संदीप कुमार सिंह
8. रंजन भारती
9. चंदन कुमार
10. नीरज कुमार
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.