बिहार लोक सेवा आयोग(BPSC)ने दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा की घोषणा कर दी है.बीपीएससी के चेयरमेन अतलु प्रसाद ने अपने सहयोगियों के साथ प्रेसवार्ता करके दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा की पूरी जानकारी दी. 5 नवंबर से रजिस्ट्रेशन शुरू होगी जबकि 7-10 दिसंबर तक परीक्षा आयोजित की जायेगी।
बीपीएससी के अधिकारियों ने बताया कि दूसरे चरण के शिक्षक भर्ती परीक्षा के रजिस्ट्रेशन की शुरूआत 5 नवंबर से शुरू होगी और 15 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है.रजिस्ट्रेशन के दौरान ही फीस भी जमा करनी होगी. विलंब शुल्क के साथ 17 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा. वहीं रजिस्ट्रेशन के बाद ऑनलाइन आवेदन करने की प्रकिया 10 नवंबर से शुरू होगी और 25 नवंबर तक आवेदन किए जा सकेगें.आवेदन के साथ संबंधित सभी प्रमाणपत्र अपलोड करना होगा.इसके साथ ही आयोग ने चेताया कि इस बार रजिस्ट्रेशन करने या आवेदन भरने की तिथि में बदलाव नहीं किया जाएगा और गलत जानकारी या फर्जी प्रमाणपत्र जमा करने पर आयोग कार्रवाई करेगा. परीक्षा 7 ,8,9 और10 दिसंबर को आयोजित की जाएगी।
पदों की बात करें तो दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा में शिक्षा विभाग के लिए मध्य विद्यालय( 6-8) के लिए 31682 , माध्यमिक(9-10) के लिए 18877, उच्च माध्यमिक विद्यालय (11-12) के लिए 18577 पदों पर बहाली होगी.इसके साथ ही माध्यमिक( 9-10) के लिए विशेष विद्यालय अध्यापक के 270,पिछड़ा और अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के लिए मध्य( 6-8) के लिए 234,माध्यमिक( 9-10) TGT के लिए 248, और उच्च माध्यमिक( 11-12) PGT के लिए 403 पदों पर नियुक्ति होगी.इसके साथ ही प्रधानाध्यापक के 31 पदों के लिए भी परीक्षा होगी.यानी दूसरे चरण में कुल 69706 पदों पर बहाली होगी।
वहीं अभ्यर्थियों के लिए सबसे बड़ी राहत की बात है कि इस बार परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी.परीक्षा ढाई घंटे की होगी और एक ही सीटिंग परीक्षा होगी.क्वालिफाइंग मार्क्स के लिए भाषा के 30 अंक के प्रश्न भी उसी पेपर में साथ रहेंगे.30 अंक के क्वालिफाइंग के साथ 120 अंक के अलग प्रश्न रहेंगे और उसी 120 अंक के आधार पर मेरिट लिस्ट बनेगी.120 अंक में सामन्य अध्ययन के 40 अंक और संबंधित विषय 80 अंक के प्रश्न रहेंगे.पहले 30 अंक के क्वालिफाइंग के लिए 30 फीसदी अंक लाना अनिवार्य होगा.क्वालिंफाइंग मार्क्स नहीं आने पर उनके मुख्य पेपर से संबंधित 120 अंक की जांच नहीं की जाएगी।