बिहार लोक सेवा आयोग(BPSC) की 70वीं संयुक्त परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर पटना में पिछले कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों(BPSC Candidate) के डेलीगेशन ने सोमवार को बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा(Chief Secretary amrit lal meena) से मुलाकात की है। मुख्य सचिव से मुलाकात के बाद बीपीएससी अभ्यर्थियों ने बताया कि आखिर बातचीत के बाद क्या फैसला हुआ।
मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा से मुलाकात के बाद बीपीएससी अभ्यर्थियों ने बताया कि करीब 10 अभ्यर्थियों ने मुख्य सचिव से मुलाकात की है। बहुत ही साकारात्मक बातचीत हुई है, उन्होंने हमारी बातों को बहुत ही गंभीरता से सुना है। अभ्यर्थियों ने बताया कि मुख्य सचिव ने आश्वासन दिया है कि सरकार उनकी मांगों पर विचार कर रही है और जल्द ही फैसला लेगी। मुख्य सचिव से बातचीत हो गई है और अब फैसला सरकार को करना है।
अभ्यर्थियों का कहना था कि सरकार अब जो भी फैसला लेती है, उसके बाद हम तय करेंगे की आगे क्या करना है। जबतक सरकार हमारी मांगों पर फैसला नहीं लेती है आंदोलन जारी रहेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अभी पटना से बाहर हैं ऐसे में उनके आने के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा। अभी कोई स्पष्ट निर्णय नहीं हो सका है। सीएस ने हमारी मांग सुनी है लेकिन अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है और जब तक सरकार निर्णय नहीं लेती आंदोलन जारी रहेगा।