पटना: BPSC TRE-2 की रद्द हुई परीक्षा की तारीख की घोषणा बिहार लोक सेवा आयोग ने कर दी है। आयोग द्वारा जारी किए गयी सूचना के मुताबिक सीतामढ़ी के एक सेंटर की रद्द हुई परीक्षा अब 18 दिसंबर को होगी।
वहीं, सीवान के एक सेंटर पर रद्द हुई परीक्षा अब 18 दिसंबर को होगी। आपको बता दें कि 8 और 9 दिसंबर को होने वाली ये परीक्षाएं रद्द हो गयी थीं। सबसे बड़ी बात कि ये दोनों परीक्षाएं अब पटना में आयोजित की जाएगी। दोनों परीक्षाओं में 550 से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे।