Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

BPSC ने आदेवन करने की बढ़ाई तिथि, अब इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई

BySumit ZaaDav

जुलाई 16, 2023
GridArt 20230716 111541434

बिहार में शिक्षक बहाली को लेकर जरूरी खबर आई है. बिहार लोक सेवा आयोग ने शिक्षक बहाली में ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि को बढ़ा दी है. आयोग ने अहम निर्णय लेते हुए प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय शिक्षक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन की तारीख में विस्तार करने की घोषणा की है।

बिहार लोक सेवा आयोग ने इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. पहले ऑनलाइन निबंधन और आवेदन करने की तिथि 15 जुलाई तक निर्धारित की गई थी. शनिवार को इसमें बदलाव करते हुए आवेदन करने की तिथि 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है. अब अभ्यर्थी 19 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं. आयोग ने अभ्यर्थियों की सुविधा को देखते हुए यह फैसला लिया है।

आयोग द्वारा स्पष्ट किया गया है कि यदि उक्त विस्तारित तिथि तक भी अभ्यर्थीयों द्वारा आवेदन नहीं किया जाता है तो वे 20 से 22 जुलाई तक विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन भुगतान कर आवेदन कर सकेंगे. ऑनलाइन आवेदन भरने के बाद सुधार करने का लिंक भुगतान करने के पहले तक उपलब्ध होगा, जो विलम्ब शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 22 जुलाई तक ही उपलब्ध रहेगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *