बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE 3.0) की आंसर की जारी होने शुरू हो गए हैं। अभी फिलहाल माध्यमिक का आंसर-की जारी की गई है। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।
जानकारी के मुताबिक, उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://www.bpsc.bih.nic.in/ के जरिए भी बीपीएससी TRE 3.0 की आंसर की देख सकते हैं। साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी आंसर की चेक कर सकते हैं। अभ्यर्थी तुरंत ही आंसर की पीडीएफ वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही आप इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी उत्तर कुंजी डाउनलोड करके अपने प्रश्न उत्तरों का मिलान कर सकते हैं। कक्षा 1 से 5वीं तक के लिए उत्तर कुंजी पहले ही जारी की जा चुकी है।
आयोग के तरफ से जारी अदिसुचना में यह कहा गया है क विज्ञापन संख्या-22/2024 के अन्तर्गत अध्यापक के पदों पर नियुक्ति हेतु लिखित (वस्तुनिष्ठ) प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा (TRE-3.0) के दिनांक 21.07.2024 को आयोजित वर्ग 9-10 के सभी विषयों, दिनांक 22.07.2024 को आयोजित प्रथम बैठक के वर्ग 11-12 के सभी विषयों एवं द्वितीय बैठक के वर्ग 6-10 के दो विषयों के औपबंधिक उत्तर दिनांक 06.09.2024 से आयोग के वेबसाईट पर अपलोड कर दिया गया है।
इसके आगे आयोग ने कहा है कि, इस दौरान अगर कोई अभ्यर्थी इसमें दिए किसी उत्तर से संतुष्ट नहीं हैं तो वे 09 सितंबर से 14 सितंबर 2024 तक आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। अभ्यर्थी आपत्ति डैशबोर्ड में यूजरनेम एवं पासवर्ड दर्ज करके दर्ज कर सकते हैं। अभ्यर्थी अपनी आपत्ति को तय तिथि के बीच ही दर्ज कर लें, इसके बाद किसी भी प्रकार से आपत्तियों को स्वीकार नहीं किया जाएगा।