BiharPatna

BPSC हेड मास्टर और हेड टीचर का रिजल्ट किया जारी

बिहार लोक सेवा आयोग यानी बीपीएससी ने प्राइमरी स्कूल में हेड टीचर और हाई स्कूल में हेड मास्टर का रिजल्ट जारी जारी कर दिया है। इस परीक्षा में कुल 42921 शिक्षक पास हुए हैं। इसमें प्राइमरी के लिए 36947 हेड टीचर सफल हुए हैं।  जबकि हाई स्कूल में हेडमास्टर के लिए 5971 शिक्षक सफल हुए हैं। बिहार लोक सेवा आयोग ने दीपावली के अगले दिन हेड मास्टर और हेड टीचर का रिजल्ट जारी कर दिया।

जानकारी हो कि बिहार लोक सेवा आयोग ने प्रधान शिक्षकों के लिए पहले 40247 पदों पर भर्ती निकाली थी, लेकिन बाद में पुराने आरक्षण रोस्टर यानी 50% के अनुसार 2300 पोस्ट घटाकर 37947 कर दिया गया था। प्रधान शिक्षक क्लास एक से आठ तक के लिए प्रिंसिपल होंगे, जबकि उच्च माध्यमिक स्कूलों के लिए बनने वाले प्रधानाध्यापक वर्ग 9 से 10 और 11 से 12 के लिए होंगे।

विज्ञापन संख्या 25/2024 और 26/2024 के लिए हुए इस परीक्षा का परिणाम अगस्त माह के अंत तक आना था, लेकिन बढ़ाए गए आरक्षण का मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित होने के कारण मामला अटक गया था। हालांकि यह मामला अब भी सुप्रीम कोर्ट में लटका हुआ है, इसलिए औपबंधिक तौर पर परिणाम जारी किए गये हैं। फिलहाल बिहार लोक सेवा आयोग ने हेड मास्टर और हेड टीचर का रिजल्ट जारी कर दिया है।

बता दें कि प्रधान शिक्षक में पहला स्थान गोपाल ठाकुर, दूसरा स्थान एमजी जावेद, तीसरा कुमारी शिल्पी, चौथा प्रीति तथा पांचवां मनोरंजन कुमार दीपक तथा प्रधानाध्यापक में पहले से पांचवें स्थान पर क्रमश: हितकर कुमार सिंह, मनोज कुमार, सुनील कुमार, सुधाकर कुमार चौधरी व रितेश कुमार सुमन शामिल हैं।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी